नई दिल्ली: देश के कोरोना वॉरियर्स 130 करोड़ हिंदुस्तानियों को जानलेवा वायरस से बचाने में जुटे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जान बचाने वाले इन फरिश्तों की जिंदगी के दुश्मन बने हुए हैं। कल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर जानलेवा हमला हुआ जिसके बाद 17 हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोरोना वॉरियर्स के इन दुश्मनों पर एनएसए के तहत कार्रवाई हो रही है।
मुरादाबाद मामले पर बीजेपी के प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम का कहना है कि इसमें अगर कोई साजिश है तो इसका पता जांच से लग जाएगा और वह जांच कर रहे हैं। इनपर एनएसए लगाना जरूरी है और जिस तरह के प्रावधान हैं कानून में उसके तहत इनको सजा होनी चाहिए। डॉक्टर इनकी हिफाजत के लिए आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद ये लोग ऐसी हरकत कर रहे हैं।
जफर इस्लाम ने कहा, "इनका शोशल बहिष्कार पूरे समाज को करना चाहिए, चाहे वह मुस्लिम समाज हो या कोई और समाज हो। अगर आपको कोई परेशानी है तो आप बात कीजिए, लेकिन पथराव क्यों कर रहे हैं। इनका चाहे कोई भी मजहब हो, ये दोषी लोग हैं, इनको सख्ती से निपटना चाहिए।"
बता दें कि मुरादाबाद ही नहीं बिहार के मोतिहारी में भी सरकारी टीम पर हमला किया गया। ये टीम जागरुकता चौपाल लगाने पहुंची थी लेकिन भीड़ ने हमला कर दिया। हमले में 2 सुरक्षाकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए। औरंगाबाद में भी हेल्थ वर्कर्स पर हमला किया गया जबकि दिल्ली के LNJP हॉस्पिटल में तबलीगी जमात के मरीजों ने जूनियर महिला डॉक्टर्स और नर्सों के साथ बदतमीजी की।