Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली: खान मार्केट में बम होने की कॉल से दहशत, तलाश जारी

दिल्ली: खान मार्केट में बम होने की कॉल से दहशत, तलाश जारी

इलाके में के9 टीम के साथ बम निरोधक दस्ता व अधिकारी तलाशी में जुटे हैं। पुलिस उपायुक्त बी.के. सिंह ने कहा कि बाजार व आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Reported by: IANS
Published on: December 15, 2017 14:38 IST
Khan-Market-Bomb- India TV Hindi
Image Source : PTI Khan-Market-Bomb

नई दिल्ली: दिल्ली के खान मार्केट इलाके में बम होने की कॉल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने अपने बम निरोधक व श्वान दस्ते के साथ शुक्रवार को तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस को सुबह करीब 7 बजे फोन करके खान मार्केट में बम होने की सूचना दी गई।

इलाके में के9 टीम के साथ बम निरोधक दस्ता व अधिकारी तलाशी में जुटे हैं। पुलिस उपायुक्त बी.के. सिंह ने कहा कि बाजार व आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सिंह ने कहा, "यह कॉल नई दिल्ली जिले के बाहरी इलाके से आई थी। हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं।" डीसीपी ने कहा, "सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। हालांकि, डरने की जरूरत नहीं है। अभी तक किसी तरह की संदेहास्पद चीज नहीं मिली है।"

सिंह ने कहा, "यह झूठी कॉल हो सकती है। हम कॉलर के ठिकाने की जांच कर रहे है और उसका पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement