Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा: भुवनेश्वर में बीजेपी कार्यालय पर बम से हमला, कुछ समय पहले ही पीएम मोदी ने की थी राज्य में रैली

ओडिशा: भुवनेश्वर में बीजेपी कार्यालय पर बम से हमला, कुछ समय पहले ही पीएम मोदी ने की थी राज्य में रैली

भुवनेश्वर की बीजेपी दफ्तर पर अज्ञात लोगों ने बम से हमला किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 26, 2018 22:07 IST
चित्र का इस्तेमाल...- India TV Hindi
चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक बम हमले में बीजेपी कार्यालय को निशाना बनाया गया है। बीजेपी कार्यालय पर उस समय हमला हुआ है जब पीएम मोदी राज्य के दौरे पर थे। पीएम मोदी ने शनिवार को ही अपनी सरकार के चार साल पूरे होने पर ओडिशा के कटक शहर में रैली की है। भुवनेश्वर की बीजेपी दफ्तर पर शनिवार को ही अज्ञात लोगों ने बम से हमला किया है।

राहत की बात ये है कि इस बम धमाके में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि कार्यालय पर ये एक लो इंटेंसिटी का बम धमाका था। जिस समय ये धमाका हुआ उस समय कार्यालय में कार्यकर्ता ना के बराबर मौजूद थे। सारे कार्यकर्ता और बड़े नेता पीएम मोदी की रैली में लगे हुए थे। हालांकि पीएम मोदी की दौरे को देखते हुए इस धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। पीएम मोदी कटक में अपनी रैली को संबोधित करने के बाद भुवनेश्वर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए निकल रहे थे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement