भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक बम हमले में बीजेपी कार्यालय को निशाना बनाया गया है। बीजेपी कार्यालय पर उस समय हमला हुआ है जब पीएम मोदी राज्य के दौरे पर थे। पीएम मोदी ने शनिवार को ही अपनी सरकार के चार साल पूरे होने पर ओडिशा के कटक शहर में रैली की है। भुवनेश्वर की बीजेपी दफ्तर पर शनिवार को ही अज्ञात लोगों ने बम से हमला किया है।
राहत की बात ये है कि इस बम धमाके में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि कार्यालय पर ये एक लो इंटेंसिटी का बम धमाका था। जिस समय ये धमाका हुआ उस समय कार्यालय में कार्यकर्ता ना के बराबर मौजूद थे। सारे कार्यकर्ता और बड़े नेता पीएम मोदी की रैली में लगे हुए थे। हालांकि पीएम मोदी की दौरे को देखते हुए इस धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। पीएम मोदी कटक में अपनी रैली को संबोधित करने के बाद भुवनेश्वर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए निकल रहे थे।