Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मूवी टिकट पर GST घटने से खुश हुआ बॉलिवुड, फिल्मी सितारों ने किया स्वागत किया

मूवी टिकट पर GST घटने से खुश हुआ बॉलिवुड, फिल्मी सितारों ने किया स्वागत किया

जीएसटी काउंसिल ने कल एक अहम फैसले में मूवी टिकटों पर जीएसटी की दरें घटाने का फैसला किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 23, 2018 7:38 IST
Movie Tickets
Movie Tickets

जीएसटी काउंसिल ने कल एक अहम फैसले में मूवी टिकटों पर जीएसटी की दरें घटाने का फैसला किया है। इसे देखते हुए आमिर खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे कई बड़े फिल्मी सितारों और सिनेमा उद्योग से जुड़े संगठनों ने सिनेमा टिकटों पर जीएसटी दर घटाने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है। 

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी करके कहा कि वह टिकटों पर लगने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर को कम करने से प्रसन्न है। इससे उद्योग को आगे बढ़ने मे मदद मिलेगी। यह कदम बॉलीवुड सितारों और इस उद्योग से जुड़े लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने के बाद उठाया गया है। आमिर, अजय, अक्षय जैसे सितारों ने जीएसटी सहित दूसरे मुद्दों पर उनसे चर्चा की थी। 

कई सितारों ने ट्वीट करके यह कदम उठाने पर मोदी को धन्यवाद दिया है। आमिर खान ने ट्वीट करके कहा, ‘‘फिल्म उद्योग की जीएसटी दर कम करने के अनुरोध पर विचार करने पर माननीय पीएम और भारत सरकार को तहेदिल से शुक्रिया।’’ अजय देवगन ने प्रधानमंत्री को ट्वीट करते हुये कहा, ‘‘अंतत: फिल्म उद्योग की आवाज सुनी गई और तुरंत कार्रवाई हुई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement