नई दिल्ली: उज़्बेकिस्तान से भारतीय कलाकारों का पुराना नाता रहा है और वहां राज कपूर ने ज़बरदस्त लोकप्रियता पाई जिसके चलते आज भी उनका जलवा कायम है। आज भी उनके प्रति उज़्बेकिस्तान की जनता की दीवानगी में कोई कमी नहीं आई है। इसका पता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ एक उज़्बेकी महिला के वायरल हो रहे वीडियों से चलता है।
दरअसल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इन दिनों उज़्बेकिस्तान दौरे पर है। जहां उन्हें एक उज़्बेक महिला मिली जो राज कूपर की बहुत बड़ी फैन है। महिला ने सुषमा स्वराज को 'श्री 420' फिल्म का मशहुर गाना सुनाया जिसे विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया जिसमें वो 'इचक दाना बीचक दाना' गाती दिख रही है।
सुषमा स्वराज गुरुवार को चार दिवसीय विदेश दौरे के लिए रवाना हुई थी। विदेश मंत्री कजाखस्तान और किर्गिस्तान दौरा पूरा कर उज्बेकिस्तान में है। अपने दौरे के आखिरी पड़ाव में उन्होनें उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अरिपोव से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार इसपर ट्वीट किया, ‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ताशकंद में उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अरिपोव से मुलाकात की। चर्चा में उज्बेक राष्ट्रपति की इस साल के अंत में भारत यात्रा के दौरान निकलने वाले संभावित परिणामों पर प्रमुखता से बात हुई।’