Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पैर में फोड़े से लालू की सेहत और बिगड़ी, शरीर में सिरम क्रिएटनिन का स्तर भी बढ़ा

पैर में फोड़े से लालू की सेहत और बिगड़ी, शरीर में सिरम क्रिएटनिन का स्तर भी बढ़ा

राजद अध्यक्ष के करीबी लोगों ने बताया कि फोड़े की वजह से उन्हें खड़े होने और शौचालय जाने में भी समस्या आ रही है।

Edited by: India TV News Desk
Published : November 18, 2018 20:27 IST
lalu yadav and rabri devi (File Photo)
lalu yadav and rabri devi (File Photo)

रांची: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सेहत दाहिने पैर में फोड़े की वजह से और बिगड़ी है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने रविवार को यह जानकारी दी। यादव अभी यहां राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में भर्ती हैं।

उनका इलाज करने वाले रिम्स के डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि फोड़े की वजह से मधुमेह से ग्रस्त लालू का शर्करा स्तर और रक्तचाप बीते दो-तीन दिनों में बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि अचानक बढ़े रक्त शर्करा स्तर को काबू में लाने के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को दी जाने वाली इंसुलिन की मात्रा बढ़ा दी गई है।

डॉक्टर ने कहा कि लालू का क्रिएटिनिन स्तर भी 1.5 से बढ़कर 1.85 हो गया है और उनका ब्लड सेल काउंट भी 12 हजार हो गया जो सामान्य रूप से 4000 से 8000 के बीच रहता है। उन्होंने कहा, ‘‘संक्रामक फोड़े को ठीक होने में कुछ वक्त लगेगा।’’

लालू की सेहत पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। राजद अध्यक्ष के करीबी लोगों ने बताया कि फोड़े की वजह से उन्हें खड़े होने और शौचालय जाने में भी समस्या आ रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या लालू को किसी दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित करने की आवश्यकता है, उमेश प्रसाद ने कहा कि रिम्स में मरीज का समुचित ध्यान रखा जा रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement