Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP देश में सांप्रदायिक माहौल बनाकर रखना चाहती है : लालू

BJP देश में सांप्रदायिक माहौल बनाकर रखना चाहती है : लालू

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में बुधवार को दिवाली मनाए जाने के कार्यक्रम की आलोचना करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां बुधवार को कहा कि BJP पूरे देश में सांप्रदायिक माहौल बना कर रखना चाहती है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 18, 2017 20:23 IST
लालू प्रसाद
Image Source : PTI लालू प्रसाद

पटना: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में बुधवार को दिवाली मनाए जाने के कार्यक्रम की आलोचना करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां बुधवार को कहा कि BJP पूरे देश में सांप्रदायिक माहौल बना कर रखना चाहती है। इसी वजह से वह लगातार राम और गाय के मुद्दे को उठाते रहती है। लालू ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के पास और कुछ नहीं है। लालू प्रसाद ने BJPअध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी का टर्नओवर एक साल में 16,000 गुना बढ़ जाने के बहाने प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। लालू ने कहा, "क्या प्रधानमंत्री जी का अभियान, अब 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' को जगह 'बेटा बचाओ' हो गया है?" 

उन्होंने कहा कि जब जमीन के बदले होटल का मामला सामने आया तब तो सरकार ने तेजस्वी यादव को, जो उस समय नाबालिग थे, को आरोपी बना दिया। यही नहीं नोटिस पर नोटिस दिया जा रहा है, परंतु शाह के बेटे पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लालू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह असफल हो गई है। पटना एम्स में कथित तौर पर एक नाबालिग की मौत मामले में लालू ने कहा कि यह सरकार की असफलता का प्रमाण है। लोग इलाज के बिना मर रहे हैं। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की। 

उल्लेखनीय है कि लखीसराय जिले के कजरा गांव निवासी रामबालक और उनकी पत्नी, बुखार से तड़प रही नौ वर्षीय बेटी का इलाज कराने के लिए पटना एम्स आए हुए थे। बेटी ने मंगलवार को अस्पताल के बाह्य कक्ष के बाहर दम तोड़ दिया। मां-बाप का आरोप है कि अस्पताल में न ही पर्चा कटा और न ही किसी डॉक्टर ने हाल-चाल ही लिया। बिना इलाज के ही उनकी छोटी-सी बच्ची की मौत हो गई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement