Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भाजपा ने उद्धव ठाकरे से कहा, CAA के पक्ष में खुलकर समर्थन की घोषणा करें

भाजपा ने उद्धव ठाकरे से कहा, CAA के पक्ष में खुलकर समर्थन की घोषणा करें

ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र ‘‘सामना’’ में प्रकाशित साक्षात्कार में कहा कि दिसंबर में पारित सीएए से डरने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) को मंजूरी नहीं देगी क्योंकि इससे सभी धर्मों के लोग प्रभावित होंगे।

Written by: Bhasha
Published : February 05, 2020 20:37 IST
Uddhav
Image Source : FILE Maharashtra CM Uddhav Thackeray

मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा ने बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कहा कि वह संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का खुलकर समर्थन करने की घोषणा करें। भाजपा ने यह टिप्पणी ठाकरे के उस बयान पर की है जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएए भारतीय नागरिकों को देश से बाहर निकालने के लिए नहीं है।

ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र ‘‘सामना’’ में प्रकाशित साक्षात्कार में कहा कि दिसंबर में पारित सीएए से डरने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) को मंजूरी नहीं देगी क्योंकि इससे सभी धर्मों के लोग प्रभावित होंगे।

उद्धव ठाकरे के साक्षात्कार पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता माधव भंडारी ने बयान में कहा, ‘‘उन्हें सीएए के समर्थन में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।’’ गौरतबल है कि शिवसेना ने लोकसभा में संशोधित नागरिकता विधेयक का समर्थन किया था। हालांकि, राज्यसभा में विधेयक पर हुए मतदान में हिस्सा नहीं लिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement