नई दिल्ली। अगले भाजपा अध्यक्ष के चुनाव के लिए 20 जनवरी को नामांकन किया जाएगा। सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक नामांकन दाखिल होगा, जिसके बाद 12.30 से 1.30 बजे के बीच नामांकन पत्रों की जांच होगी। सही पाए जाने वाले नामांकन को 1.30 से 2.30 बजे के बीच वापस लिया जा सकेगा। यदि अध्यक्ष पद के लिए एक से ज्यादा उम्मीदवार रहे यानी अगर चुनाव आवश्यक हुआ तो 21 जनवरी को 10 बजे से 2 बजे तक मतदान होगा। वैसे माना जा रहा है कि जेपी नड्डा का अकेले ही नामांकन दाखिल करेंगे और उनका निर्विरोध चुना जाना भी लगभग तय है।