Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 80 करोड़ गरीबों के लिए PMGKY को अगले 5 महीनों तक जारी रखना पीएम मोदी का दूरदर्शी निर्णय- जेपी नड्डा

80 करोड़ गरीबों के लिए PMGKY को अगले 5 महीनों तक जारी रखना पीएम मोदी का दूरदर्शी निर्णय- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि देश के 80 करोड़ गरीबों के सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच महीनों तक जारी रखने का प्रधानमंत्री मोदी जी का दूरदर्शी निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है, जो गरीबों के उत्थान के लिए उनकी कटिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाता है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 30, 2020 17:25 IST
Jagat Prakash nadda, BJP President, PMJKY- India TV Hindi
Image Source : PTI Jagat Prakash nadda, BJP President,

नई दिल्ली। कोरोना संकट काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। जेपी नड्डा ने एक के बाद एक लगातार चार ट्विट कर कोरोना संकट के इस दौर में पीएम मोदी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) को लेकर लिए गए फैसले का स्वागत किया है। जेपी नड्डा ने #ModiCares4Poor के साथ लगातार चार ट्विट कर पीएम मोदी का गरीबों को लेकर लिए गए फैसले पर आभार व्यक्त किया है। 

जेपी नड्डा ने अपने ट्विट में कहा कि ' प्रधानमंत्री जी ने बहुत ही सजगता और समवेदनशीलता के साथ कोरोना महामारी में देश का नेतृत्व का किया है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए आज प्रधानमंत्री जी ने जरूरतमंद परिवारों के लिए फ्री अनाज की व्यवस्था को अगले 5 माह के लिए बढ़ा दिया है। देश के 80 करोड़ गरीबों के सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच महीनों तक जारी रखने का प्रधानमंत्री मोदी जी का दूरदर्शी निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है, जो गरीबों के उत्थान के लिए उनकी कटिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाता है।

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि 'गरीब कल्याण पैकज के तहत अप्रैल 2020 से शुरू की गई इस योजना पर नवंबर 2020 तक लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।आदरणीय मोदी जी द्वारा इस संक्रमण काल में जान और जहान दोनो को बचाने हेतु किए गए हर संभव प्रयास के लिए हम उनका अभिनंदन करते है। गरीब कल्याण अन्न योजना को देश के 80 करोड़ गरीब लोगों के लिए दीपावली-छठ तक आगे बढाने के प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्णय के लिए मैं पुनः उनका कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हुए हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement