Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भाजपा ने पश्चिम बंगाल में ‘काला दिवस’ मनाया, हिंसा के खिलाफ रैलियां निकालीं

भाजपा ने पश्चिम बंगाल में ‘काला दिवस’ मनाया, हिंसा के खिलाफ रैलियां निकालीं

संदेशखली में शनिवार को संघर्ष के बाद उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट संभाग में हालात तनावपूर्ण रहे। शनिवार की हिंसा में तीन लोगों की जान चली गयी जिनमें दो भाजपा के और एक तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता था। 

Reported by: Bhasha
Published : June 10, 2019 20:10 IST
भाजपा ने पश्चिम बंगाल...
Image Source : TWITTER भाजपा ने पश्चिम बंगाल में ‘काला दिवस’ मनाया

बशीरहाट/कोलकाता। भाजपा ने पश्चिम बंगाल में अपने कार्यकर्ताओं की हत्या और ‘बिगड़ती’ कानून व्यवस्था के विरोध में सोमवार को ‘काला दिवस’ मनाया। पार्टी ने कोलकाता एवं अन्य जगहों पर रैलियां निकालीं तथा बशीरहाट में बंद बुलाया। 

संदेशखली में शनिवार को संघर्ष के बाद उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट संभाग में हालात तनावपूर्ण रहे। शनिवार की हिंसा में तीन लोगों की जान चली गयी जिनमें दो भाजपा के और एक तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता था। दोनों पार्टियों ने दावा किया कि उसके कुछ कार्यकर्ता अब भी लापता हैं।हालांकि, प्रशासन ने ऐसे किसी भी दावे को खारिज कर दिया।

bjp west bengal

Image Source : PTI
भाजपा ने पश्चिम बंगाल में ‘काला दिवस’ मनाया

बशीरहाट में बंद रहीं अधिकतर दुकानें

कोलकाता से करीब 70 किलोमीटर दूर बशीरहाट में 12 घंटे के बंद के दौरान अधिकतर दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यहां रैलियां निकालीं और दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बशीरहाट में कई जगहों पर सड़कों तथा रेलवे पटरियों को अवरुद्ध कर वाहनों और रेलगाड़ियों की आवाजाही बाधित की। बशीरहाट से लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की नुसरत जहां ने जीत दर्ज की है।

राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने की अमित शाह से बात

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गयाहै ।  सोमवार को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उन्हें कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया।

west bengal

Image Source : PTI
अमित शाह से मिले केसरीनाथ त्रिपाठई

भाजपा का दावा उसके पांच कार्यकर्ता मारे गए

रविवार तक, संदेशखली में झड़पों में मारे गए कम से कम तीन लोगों के शव बरामद किए गए थे, जबकि कई अन्य लापता थे। भाजपा ने दावा किया है कि उसके पांच कार्यकर्ता मारे गए थे, जबकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया था कि उसका एक कार्यकर्ता मारा गया।

पश्चिम बंगाल सरकार का दावा नियंत्रण में है स्थिति

गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को एक परामर्श भेजा था जिसमें राज्य में ‘‘हिंसा’’ पर ‘‘गहरी चिंता’’ व्यक्त की गई तथा कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया था। केन्द्र के पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने दावा किया कि राज्य में स्थिति ‘नियंत्रण’ में है और उसकी कानून लागू करने वाली एजेंसियों की ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई है। मुख्य सचिव मलय कुमार डे ने लिखा कि हिंसा के सभी मामलों में बिना देरी के कड़ी और उचित कार्रवाई की गयी। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement