Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तेजस्वी के बचाव में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा, कहा-आरोप साबित होने का इंतजार करना चाहिए

तेजस्वी के बचाव में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा, कहा-आरोप साबित होने का इंतजार करना चाहिए

करप्शन के आरोपों से घिरे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से बीजेपी लगातार इस्तीफा मांग रही है लेकिन पार्टी के साथ शत्रुघ्न सिन्हा के सुर एक बार फिर पार्टी से अलग है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 14, 2017 19:41 IST
Shatrughan sinha- India TV Hindi
Shatrughan sinha

नई दिल्ली: करप्शन के आरोपों से घिरे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से बीजेपी लगातार इस्तीफा मांग रही है लेकिन पार्टी के साथ शत्रुघ्न सिन्हा के सुर एक बार फिर पार्टी से अलग है। बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर लगे आरोपों का बचाव किया है। शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है की आरोप लगते रहते हैं। ऐसे आरोप लगने पर कौन इस्तीफा देता है। आरोपों की पुष्टि होने का इंतजार करना चाहिए। इतना ही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा यहीं नहीं रूके। शत्रुघ्न सिन्हा ने इशारों-इशारों में CBI पर भी सवाल उठाया और कहा कि सीबीआई होली काउ नहीं है। शत्रुघ्न सिन्हा समय-समय पर पार्टी लाइन से हटकर बयान देते रहते हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई ऐसे बयान दिए जिसपर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने नाराजगी जाहिर की। 

गौरतलब है कि तेजस्वी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद महागठबंधन में काफी तनाव पैदा हो गया है। जेडीयू ने आरजेडी को तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा था। लेकिन आरजेडी ने बैठक में तय किया कि तेजस्वी यादव किसी कीमत पर इस्तीफा नहीं देंगे। आरजेडी के इस फैसले के बाद गठबंधन में दरार के संकेत आने लगे। दोनों तरफ से तीखे बयानों के बीच ऐसा संकेत है कि अगर तेजस्वी इस्तीफा देते हैं तो आरजेडी कोटे के सभी मंत्री सरकार से इस्तीफा देकर नीतीश सरकार को बाहर से समर्थन देंगे।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement