Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भाजपा विधायक साधना सिंह की मायावती पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी, महिला आयोग भेजेगा नोटिस, सपा-बसपा ने किया पलटवार

भाजपा विधायक साधना सिंह की मायावती पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी, महिला आयोग भेजेगा नोटिस, सपा-बसपा ने किया पलटवार

लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक बयानों के गिरते स्तर की एक और बानगी देखने को मिली है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की विधायक साधना सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए विवादित बयान दिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 20, 2019 13:19 IST
sadhana singh 
sadhana singh 

लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक बयानों के गिरते स्‍तर की एक और बानगी देखने को मिली है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की विधायक साधना सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्‍पणी करते हुए विवादित बयान दिया है। बीजेपी की ओर से मुगलसराय की विधायक साधना सिंह ने मायावती के बारे में कहा कि वह ना तो महिला लगती हैं और ना ही पुरुष लगती हैं। साधना सिंह ने मायावती की तुलना किन्‍नरों से कर डाली। भाजपा विधायक साधना सिंह के विवादित बयान के बाद बीएसपी भी आगबूबला हो गई और पार्टी प्रवक्‍ता ने साधना के बयान को शर्मनाक बताते हुए बीजेपी पर हमला बोल दिया है। वहीं दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग ने बसपा प्रमुख पर की गई टिप्पणी पर स्वत: संज्ञान लिया है। 

साधना सिंह ने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए साधना सिंह ने द्रौपदी, दुशासन से लेकर कई अभद्र और अपमानजनक टिप्‍पणियां की। उन्‍होंने कहा कि मायावती ने कुर्सी की चाह में आत्‍म सम्‍मान बेच दिया है। उन्‍होंने कहा कि जिस महिला का इतना बड़ा चीरहरण हो, वह सत्ता के लिए आगे नहीं आती है। 

महिला आयोग भेजेगा नोटिस 

दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग ने बसपा प्रमुख पर की गई टिप्पणी पर स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग इस संबंध में सिंह को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांग सकता है। आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि सिंह को औपचारिक तौर पर नोटिस कल भेजा जाएगा।

बैक फुट पर भाजपा

साधना सिंह के बायान के बाद भारतीय जनता पार्टी भी बैक फुट पर आ गई है। साधना सिंह जिस वक्‍त भाषण दे रही थीं, वहां राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह भी उपस्थित थे। लेकिन जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो वे बिना जवाब दिए चले गए। 

बीएसपी सपा आक्रामक

साधाना सिंह के बाद मायावती की पार्टी बीएसपी और उनकी सहयोगी सपा आक्रामक हो गई है। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि मुगलसराय से भाजपा विधायक ने जिस प्रकार आपत्तिजनक अपश्‍ब्‍द मायावती के खिलाफ प्रयोग किए हैं वे घोर निंदनीय हैं। ये भाजपा के नैतिक दीवालिएपन और हताशा की निशानी है। ये देश की महिलाओं का अपमान है। 

दूसरी ओर बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, 'उन्होंने (साधना सिंह) हमारी पार्टी अध्यक्ष के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वे बीजेपी का स्तर दिखाते हैं। एसपी-बीएसपी के गठबंधन की घोषणा के बाद बीजेपी नेताओं ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और उन्हें आगरा और बरेली के मेंटल हॉस्पिटलों में एडमिट कराना चाहिए।' 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement