Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पुणे में 23 साल की युवती की संदेहास्पद मौत, BJP नेताओं ने की जांच की मांग

पुणे में 23 साल की युवती की संदेहास्पद मौत, BJP नेताओं ने की जांच की मांग

महाराष्ट्र के बीड जिले की रहने वाली 23 वर्षीय युवती की संदेहास्पद परिस्थितियों में पुणे में मौत हो गई। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मामले की जांच की मांग की है।

Reported by: Bhasha
Published : February 12, 2021 7:46 IST
पुणे में 23 साल की युवती...
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE पुणे में 23 साल की युवती की संदेहास्पद मौत, BJP नेताओं ने की जांच की मांग

पुणे: महाराष्ट्र के बीड जिले की रहने वाली 23 वर्षीय युवती की संदेहास्पद परिस्थितियों में पुणे में मौत हो गई। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने मामले की जांच की मांग की है। युवती बीड जिले के परली की रहने वाली थी और सोमवार तड़के यहां हडपसर के मोहम्मवावाड़ी क्षेत्र में स्थित एक इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई थी। इस संबंध में वनवाड़ी पुलिस थाने में दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज किया गया है।

भाजपा की स्थानीय इकाई की ओर से पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें कहा गया है कि मृतका का कथित तौर पर महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री के साथ संबंध था। घटना के बारे में पूछे जाने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह गंभीर मामला है।

भाजपा विधायक अतुल भटखाल्कर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है। भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने भी मामले की गहन जांच की मांग की है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement