Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP नेता सोनाली फोगाट ने कर्मचारी को चप्पल से पीटा, अभद्र टिप्पणी का लगाया आरोप, वीडियो वायरल

BJP नेता सोनाली फोगाट ने कर्मचारी को चप्पल से पीटा, अभद्र टिप्पणी का लगाया आरोप, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिखा है कि टिकटॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए हिसार की बाजार समिति के एक कर्मचारी को थप्पड़ लगा दिया और बाद में चप्पल से उनकी पिटाई कर दी। 

Reported by: Bhasha
Published on: June 05, 2020 21:17 IST
भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने कर्मचारी को चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने कर्मचारी को चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल 

चंडीगढ़: सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिखा है कि टिकटॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए हिसार की बाजार समिति के एक कर्मचारी को थप्पड़ लगा दिया और बाद में चप्पल से उनकी पिटाई कर दी। वीडियो में दिखा है कि हिसार के आदमपुर की भाजपा नेता ने सरेआम कर्मचारी को थप्पड़ लगा दिया और फिर चप्पल से उनको पीट डाला। 

वीडियो में दिखा है कि फोगाट और उनके साथ वहां मौजूद अन्य लोग मास्क नहीं पहने हुए थे जबकि हरियाणा सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी बना रखा है। अपने टि्वटर हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘‘खट्टर साहब, क्या हरियाणा के कर्मचारी आपके नेताओं से अपमानित हो थप्पड़-चप्पल खाने के लिए हैं? क्या हरियाणा के कर्मचारी भाजपा के नौकर हैं? क्या कर्मचारी जानवर हैं? कार्यवाही कब करेंगे?’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जान लें, हरियाणा की जनता आपको माफ नही करेगी। बाजार समिति के सचिव को जानवरों की तरह पीट रही हैं आदमपुर, हिसार की भाजपा नेता। क्या सरकारी नौकरी करना अब अपराध है? क्या खट्टर साहब कार्यवाही करेंगे? क्या मीडिया अब भी चुप रहेगा?’’ 

बहरहाल, भाजपा नेता ने हिसार में मीडियाकर्मियों को बताया कि वह किसानों की कुछ समस्याओं के संबंध में शुक्रवार को जिला बाजार समिति के अधिकारियों से मिलने के लिए गयी थी। उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी उन्हें हिसार जिले के बालसमंद इलाके में एक स्थान दिखा रहा था जहां किसानों की सुविधा के लिए शेड बनाया जा सकता है। इसी दौरान कर्मचारी ने उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की । 

फोगाट ने दावा किया कि कर्मचारी ने बाजार समिति की एक और महिला कर्मचारी तथा मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में एक महिला मंत्री के खिलाफ कुछ टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘‘जब वह मुझे शेड का स्थान दिखा रहा था तो उसने सबसे पहले समुदाय का जिक्र किया, जिससे मैं हूं । उसने मेरे ही समुदाय के एक महिला कर्मचारी और महिला मंत्री के बारे में भी कहा।’’ इसके साथ ही उस कर्मचारी ने अभद्र टिप्पणी भी की। यह पूछे जाने पर कि कानून उन्होंने अपने हाथ में क्यों लिया इस पर फोगाट ने कहा, ‘‘क्या उसे (कर्मचारी) एक महिला से ऐसे बात करना चाहिए था? अगर उसे सबक नहीं सिखाया जाता तो वह कल किसी और महिला के साथ ऐसा करता ।’’ 

वीडियो में दिखा है कि फोगाट जिस कर्मचारी की पिटाई कर रही हैं वह कह रहा है कि उसने कुछ नहीं किया। पुलिस अधीक्षक(हिसार) गंगा राम पूनिया ने मीडिया से कहा कि बाजार समिति के कर्मचारी से उन्हें एक शिकायत मिली है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि फोगाट ने उनकी पिटाई की । पूनिया ने कहा कि अधिकारी ने आरोप लगाया है कि उनके साथ मार-पीट हुई और एक सरकारी कर्मचारी को काम करने से रोका गया। पूनिया ने कहा, ‘‘कानून के मुताबिक जो भी जरूरी कार्रवाई होगी हम करेंगे।’’ फोगाट हिसार जिले में आदमपुर से 2019 का विधानसभा चुनाव हार गयी थीं । अक्टूबर में विधानसभा चुनाव के कुछ दिन पहले वह तब विवादों में घिर गयी थीं जब उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली में ‘भारत माता की जय’ के नारे नहीं लगाने पर लोगों से पूछा क्या वे पाकिस्तान के हैं ।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement