नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली के AIIMS अस्पताल पहुंचकर सेवा सप्ताह की शुरुआत भी कर दी है। पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है और इसी मौके पर BJP ने सेवा सप्ताह की शुरुआत की है, जो 20 सितंबर तक चलेगा।
BJP अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ AIIMS पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों का हाल जाना और उन्हें फल दिया। इसके अलावा उन्होंने यहां जेपी नड्डा के साथ स्वच्छता अभियान में भी भाग लिया। शाह और नड्डा के अलावा पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी मौजूद रहे।
सेवा सप्ताह के तीन संकल्प- स्वच्छता अभियान, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करना और जल संचय का काम है। इन्हीं संकल्पों को बीजेपी लोगों के बीच पहुंचाने की कोशिश में है। अमित शाह ने सेवा सप्ताह की शुरुआत करते हुए कहा कि ‘बीजेपी सेवा सप्ताह, इस एक सप्ताह, करोड़ों कार्यकर्ता अलग-अलग जगह पर सफाई कार्यक्रम, वृक्षारोपण कर, श्रमदान कर सेवा सप्ताह मनाएगी।’
इसके साथ ही देश भर में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कल्याणकारी गतिविधियों की शुरूआत कर रहे हैं। ख़ासकर गरीबों की सेवा और मदद के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। रक्त दान, आई टेस्ट और अनाथालयों में भी काम हो रहा है। यह सभी पीएम मोदी के 17 सितंबर को मनाए जाने वाले जन्मदिन के मद्देनजर हो रहा है।