Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोलकाता: भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर लगाया राज्य चुनाव आयुक्त का फोन टेप करने का आरोप

कोलकाता: भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर लगाया राज्य चुनाव आयुक्त का फोन टेप करने का आरोप

भाजपा नेता के आरोपों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि भगवा पार्टी राज्य निर्वाचन आयुक्त पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है और उन्हें ऐसे प्रयासों का विरोध करना चाहिए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 06, 2018 22:15 IST
भारतीय जनता पार्टी का...
भारतीय जनता पार्टी का झंडा।

कोलकाता: भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के राज्य चुनाव आयुक्त एक के सिंह को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से धमकियां मिल रही हैं और उनके मोबाइल फोन को टेप किया जा रहा है और लैंड लाइन कॉल रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। राज्य चुनाव आयोग के अतिरिक्त सचिव शांतनु मुखर्जी ने हालांकि कहा कि आयोग को कथित तौर पर मोबाइल फोन टेप किये जाने और लैंड लाइन फोन को रिकार्ड किये जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उसे किसी तरह की धमकी नहीं मिली है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा , ‘‘ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों के भय और धमकियों के बीच 14 मई को एक चरण में पंचायत चुनाव कराने का ऐलान किया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त को अटकलों पर विराम लगाने के लिए व्यक्तिगत बयान के जरिये अदालत को स्थिति से अवगत कराना चाहिए। ’’ 

सिन्हा ने दावा किया कि सिंह ने भाजपा के एक प्रतिनिधिमण्डल को यहां तक बताया कि उनका मोबाइल फोन ‘ टेप ’ किया जा रहा है और लैंड लाइन के फोन कॉल को ‘ रिकॉर्ड ’ किया जा रहा है। इस बारे में जब मुखर्जी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि एसईसी को सिन्हा के वक्तव्य के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है। मुखर्जी ने कहा , ‘‘ हमें इस बाबत कोई जानकारी नहीं है कि वह क्या कह रहे हैं। हमें एसईसी अधिकारियों के मोबाइल फोन को टेप किये जाने और लैंड लाइन फोन को रिकॉर्ड किये जाने के बारे में कुछ मालूम नहीं है। ’’ उन्होंने साथ ही कहा कि एसईसी किसी के दबाव में काम नहीं कर रहा है। 

हालांकि बार - बार प्रयास किये जाने के बावजूद राज्य निर्वाचन अधिकारी सिंह से संपर्क नहीं किया जा सका। भाजपा नेता सिन्हा ने पंचायत चुनाव की 14 मई की तारीख को रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय की निगरानी में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव कराये जाने चाहिए। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष ने कहा , ‘‘ पूरा राज्य उच्च न्यायालय की तरफ देख रहा है। पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा है कि पंचायत चुनावों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी राज्य निर्वाचन आयुक्त की है। लेकिन राज्य निर्वाचन आयुक्त की सुरक्षा कौन सुनिश्चित करेगा , जिन्हें गंभीर खतरा है। ’’ 

भाजपा नेता के आरोपों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि भगवा पार्टी राज्य निर्वाचन आयुक्त पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है और उन्हें ऐसे प्रयासों का विरोध करना चाहिए। तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं को बताया , ‘‘ भाजपा नेता एसईसी ए के सिंह पर सभी तरह के दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि विभिन्न मुद्दों पर वह उनके पक्ष में काम करे और सिंह को इस तरह के कुचक्र का विरोध करना चाहिए। ’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement