नयी दिल्ली: भाजपा ने बुधवार को कोरोना वायरस के मुद्दे पर सोनिया गांधी सहित कांग्रेस पार्टी पर ‘सियासत’ करने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी पार्टी एवं उसके नेताओं के आचरण से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर हो रही है । केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा कि कांग्रेस, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग नहीं कर सकती तो बांटने का काम भी नहीं करे । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने अपने बयान में कहा कि कोरोना वायरस के मुद्दे पर सोनिया गांधी सहित पूरी कांग्रेस पार्टी सिर्फ सियासत कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को विश्वास में लेकर कोविड-19 के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं । लेकिन सोनिया गांधी मुख्यमंत्रियों को अलग अलग बांटने का काम कर रही हैं । उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की बजाए कांग्रेस और उनके नेता रोज अलग अलग सवाल उठा रहे हैं कि लॉकडाउन कब खुलेगा, उसके बाद क्या होगा । हुसैन ने कहा, ‘‘ पूरी रणनीति तैयार (लॉकडाउन पर) है । कांग्रेस अगर सहयोग नहीं कर सकती है तो कम से कोरोना वायरस के मुद्दे पर बांटने का काम न करे ।’’
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी तरह तरह के सवाल उठाने और महामारी पर सियासत करने का काम कर रहे हैं, उससे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई कमजोर होती है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को ऐसा आचरण नहीं करना चाहिए, यह दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा, ‘‘ देश पूरी तरह से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्रियों को साथ लेकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है । जबकि कांग्रेस इस लड़ाई को कमजोर कर रही है । ’’
सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के संवाद का जिक्र करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री पूरे देश का होता है, उसी तरह से मुख्यमंत्री भी किसी दल का नहीं होता है । ऐसे में कांग्रेस नेताओं का उनके दल के मुख्यमंत्रियों के साथ अलग बैठक ऐसे समय में ठीक नहीं है जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ रही है ।
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिहं रोज रोज सिर्फ सवाल खड़े कर रहे हैं और कोरोना वायरस जैसे विषय पर सियासत करने में लगे हुए हैं । गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि यह तय करने का सरकार का मापदंड क्या है कि लॉकडाउन कितने लंबे समय तक जारी रहेगा। बैठक में उनकी बात का समर्थन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, 'जैसा कि सोनिया जी ने कहा है कि हमें यह जानने की जरूरत है कि लॉकडाउन -3 के बाद क्या होगा?’