पंचकुला. कोरोनावायरस को रोकने के लिए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन की वजह से देश में हर गैर जरूरी चीज बंद है। ऐसे में पंचकुला पुलिस ने एक सीनियर सिटीजन को उनके जन्मदिन पर सरप्राइज दिया, तो वो बेहद खुश हुए और खुशी के आंसू न रोक सके।
दरअसल पंचकुला पुलिस सेक्टर 7 में रहने वाले करन पुरी के घर पर पहुंचती है और उनसे उनका नाम पूछती है। जिसके बाद वो पुलिसकर्मियों को अपना नाम बताते हैं और कहते हैं मैं सीनियर सिटीजन हूं और अकेला रहता हूं। नाम कंफर्म करने के बाद पुलिसकर्मी उनको बर्थडे विश करते हैं। जिससे करन पुरी खुश हो जाते हैं।
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनसे केक काटने के लिए कहा, तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे बाहर रहते हैं और वो अकेले रहते हैं। जिसपर पुलिसकर्मी उनसे कहते हैं कि वो उनके बच्चे हैं। पुलिस भी उनकी फैमली है। जिसके बाद करन पुरी पुलिसकर्मियों से थैंक यू बेटा कहते हैं और फिर केक काटते हैं।
देखिए वीडियो