Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार: ग्रामीणों ने चोरी कर रहे 2 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला

बिहार: ग्रामीणों ने चोरी कर रहे 2 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला

इस घटना में अधिक पिटाई होने से घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया।

Reported by: IANS
Published : December 12, 2017 15:14 IST
Bihar-Lynching
Bihar-Lynching

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात ग्रामीणों ने दो कथित चोरों को पीट-पीट कर मार डाला तथा एक अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोप है कि अहुना गांव में पांच लोग मोख्तार शर्मा के खेत में लगे डीजल पंप सेट की चोरी कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने इनमें से तीन लोगों को पकड़ लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे।

इसके बाद ग्रामीणों ने पकड़े गए तीनों चोरों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में अधिक पिटाई होने से घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया।

अलौली के थाना प्रभारी राजीव प्रसाद लाल ने मंगलवार को बताया, "मृतकों की पहचान अहुना गांव से सटे रैन गांव निवासी लालो ठाकुर (26) और उमेश यादव (24) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि घायल लक्ष्मण यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अलौली में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।"

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है तथा मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement