Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार के अररिया में सरफ़ाराज़ आलम के जीत के जश्न में लगे देश विरोधी नारे

बिहार के अररिया में सरफ़ाराज़ आलम के जीत के जश्न में लगे देश विरोधी नारे

आरजेडी सांसद के घर के बाहर लगे देशविरोधी नारों का वीडियो वायरल हुआ तो कुछ संगठनों ने नाराज़गी जताते हुए शहर में मशाल जुलूस निकाला। यहां पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 16, 2018 8:22 IST
Bihar-Three-youths-booked-for-raising-pro-Pak-slogans-in-Araria
बिहार के अररिया में सरफ़ाराज़ आलम के जीत के जश्न में लगे देश विरोधी नारे

नई दिल्ली: बिहार की अररिया लोकसभा सीट जीतकर मोदी-नीतीश की जोड़ी को हराने वाली आरजेडी नई मुश्किल में फंस गई है। इसकी वजह है अररिया में जीत के बाद कार्यकर्ताओं के जश्न मनाने का एक वीडियो। बिहार में वायरल हो रहे इस वीडियो में आरजेडी कार्यकर्ता जीत के जश्न में देशविरोधी नारे लगाते दिख रहे हैं। भाजपा ने प्रशासन से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है। मंगलवार को अररिया लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आए जिसमें आरजेडी उम्मीदवार सरफराज़ आलम ने भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सिंह को मात दी। सरफराज़ आलम की जीत का खुमार उनके कार्यकर्ताओं पर ऐसा छाया कि वो गाली देने और देशविरोधी नारे लगाने लगे।

आरजेडी सांसद के घर के बाहर लगे देशविरोधी नारों का वीडियो वायरल हुआ तो कुछ संगठनों ने नाराज़गी जताते हुए शहर में मशाल जुलूस निकाला। यहां पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगे। देश विरोधी नारों की शिकायत पुलिस से भी की गई है। चुनाव में मात खाने वाले भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सिंह ने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी। वैसे भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने पहले ही कहा था कि सीमावर्ती जिला होने की वजह से अररिया बेहद संवेदनशाली जगह है और आरजेडी की जीत के बाद ये शहर आतंकवादियों का गढ़ बन जाएगा।

हालांकि गिरिराज के बयान का आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कड़ा विरोध किया। राबड़ी ने कहा कि अररिया की 'जनता ने भाजपा को हरा दिया है इसलिए वो बौखलाए हुए हैं। राबड़ी ने कहा कि गिरिराज सिंह अररिया की जनता से माफी मांगे वरना जनता 2019 में माफ नहीं करेगी। हालांकि राबड़ी देवी को ये भी देखना होगा कि अगर उनके कार्यकर्ता जीत के बाद इस तरह के नारे लगाएंगे तो उन पर सवाल उठेंगे ही।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement