Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार के मुजफ्फरपुर में स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर, 11 लोगों की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर, 11 लोगों की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। स्कॉर्पियो औऱ ट्रैक्टर की इस भिड़ंत में 4 लोग घायल भी हुए है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 07, 2020 11:29 IST
Road accident in Muzaffarpur, Muzaffarpur, 11 killed in Muzaffarpur road accident, Bihar
नेशनल हाईवे 28 पर कांटी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गई। ANI

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो औऱ ट्रैक्टर की इस भिड़ंत में 4 लोग घायल भी हुए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल हाईवे 28 पर कांटी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को एंबुलेंस में रखकर श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। बता दें कि मरने वाले सारे लोग मुजफ्फरपुर के हथौड़ी गांव के रहने वाले थे।

पुलिस ने कहा कि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि मुजफ्फरपुर में हादसे के शिकार स्कॉर्पियो सवार कहां जा रहे थे। हादसे के बाद नेशनल हाईवे 28 में भीषण जाम लग गया। पुलिस के मुताबिक, हादसा सरमसपुर हेल्थ केयर के सामने शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे हुआ। उसने बताया कि घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस हादसे में मरने वालों की शिनाख्त करने में जुटी है।

वहीं, चश्मदीदों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्कॉर्पियो में करीब 14 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही थी और सरमसपुर हेल्थ केयर के पास उसकी ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। हादसे के बाद नैशनल हाइवे-28 पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और जाम लग गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement