पटना: बिहार में तेज गर्मी के बाद मॉनसून की तेज बारिश लोगों की जान पर आफत बनी हुई है। प्रदेश में बिजली गिरने से जगह-जगह जानमाल के नुकसान के बीच बिहार सचिवालय पर बिजली गिरने की खबर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चैंबर से चंद मीटर दूर वित्त विभाग के ऊपर वज्रपात हुआ है।
बिहार सरकार के मुख्य सचिवालय पर ठनका गिरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चैंबर से चंद मीटर दूर वित्त विभाग के ऊपर वज्रपात हुआ। हालांकि सचिवालय की छत पर लगे बचाव यंत्र ने बड़े नुकसान को टाल दिया। जिस जगह बिजली गिरी वह बजट पदाधिकारी का चैम्बर था। बिजली गिरने से उनके चैंबर में लगी फाल्स सीलिंग में दरारें आ गयी हैं।