Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार: नाबालिग से गैंगरेप के बाद रेलगाड़ी से फेंका, हालत नाजुक

बिहार: नाबालिग से गैंगरेप के बाद रेलगाड़ी से फेंका, हालत नाजुक

बिहार में लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र के एक गांव में 10वीं की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप के बाद उसे रेलगाड़ी से बाहर फेंक दिया गया।

IANS
Published : June 19, 2017 15:53 IST
Representational Image | PTI
Representational Image | PTI

लखीसराय/पटना: बिहार में लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र के एक गांव में 10वीं की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप के बाद उसे रेलगाड़ी से बाहर फेंक दिया गया। पीड़िता को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे 'जघन्य अपराध' बताया है। 

पुलिस के मुताबिक, लाखोचक गांव निवासी 14 वर्षीय छात्रा शुक्रवार को शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी गांव के 2 लड़कों ने उसे अगवा कर लिया और उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद 4 अन्य साथियों के साथ आरोपियों ने पीड़िता को एक स्टेशन पर रेलगाड़ी पर चढ़ाया और किऊल रेलवे स्टेशन के पास उसे रेलगाड़ी से बाहर फेंक दिया। पीड़िता के परिजनों ने बताया, ‘12 घंटे तक खोजबीन के बाद उसे किऊल रेलवे स्टेशन पर पाया गया।’ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।

चानन के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने सोमवार को कहा कि इस मामले में पीड़िता के बयान के आधार पर गैंगरेप की एक प्राथमिकी चानन थाने में दर्ज कर ली गई है, जिसमें 2 लोगों को नामजद तथा 4 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे 'जघन्य अपराध' बताते हुए कहा कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है, दोषी को हर हाल में सजा दिलाई जाएगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement