Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार: मुफ्त में सब्जी नहीं देने पर किशोर को भेजा जेल, सीएम की दखल के बाद दो थाना प्रमुख सहित 12 पुलिसकर्मी निलंबित

बिहार: मुफ्त में सब्जी नहीं देने पर किशोर को भेजा जेल, सीएम की दखल के बाद दो थाना प्रमुख सहित 12 पुलिसकर्मी निलंबित

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों 14 वर्षीय किशोर को जेल भेजे जाने के मामले की जांच का आदेश दिया था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 25, 2018 21:20 IST
चित्र का इस्तेमाल...
चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

पटना: मुफ्त में सब्जी नहीं देने पर किशोर को जेल भेजे जाने के बहुचर्चित मामले में जांच के बाद दो थानों के प्रमुखों सहित 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही एक अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों 14 वर्षीय किशोर को जेल भेजे जाने के मामले की जांच का आदेश दिया था। इस मामले की जांच के बाद पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक नैय्यर हसनैन खान ने बताया कि बाईपास थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते पांच लडकों में तीन को गिरफ्तार किया गया था तथा दो फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लडकों के पास से चार मोटरसाइकिल बरामद हुई थी। जेल भेजे गए तीन लडकों में नितेश कुमार, विशाल कुमार और पंकज कुमार शामिल थे।

पंकज के माता—पिता ने शिकायत की थी कि मुफ्त में सब्जी नहीं देने पर उनके नाबालिग पुत्र को जेल भेज दिया गया है। हसनैन ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पता चला कि पंकज की गिरफ्तारी उस स्थान से नहीं हुई जहां दिखायी गयी थी। उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में पाया गया कि पंकज की गिरफ्तारी के समय उसके पास कोई सामग्री बरामद नहीं की गयी बल्कि कालांतर में एक मोटरसाइकिल बरामद दिखायी गयी है। इस मामले में जो प्राथमिकी दर्ज की गयी, उसमें कई अनियमितताएं हैं और मुफ्त में सब्जी नहीं देने पर पंकज को जेल भेजे जाने के आरोप की जांच में यह बात सामने आयी कि इसके कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं और आरोप भी सत्य नहीं है। हसनैन ने बताया कि प्राथमिकी में अनियमितताओं के मद्देनजर अगमकुआं के थाना अध्यक्ष कामाख्या सिंह को निलंबित कर दिया गया है और उनका मुख्यालय सहरसा के पुलिस उपमहानिरीक्षक मुख्यालय कर दिया गया है तथा बाईपास थाना अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय बेतिया कर दिया गया है । 

उन्होंने बताया कि उक्त समय अगमकुआं थाना के प्रभारी अध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा को भी निलंबित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त अगमकुआं थाना के चार अन्य अवर निरीक्षक एवं दो आरक्षी तथा बाईपास थाना के तीन आरक्षी तथा एक अन्य अवर निरीक्षक को भी निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगमकुआं थाना की छवि ठीक नहीं होने के मद्देनजर उक्त थाना के सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन बुला लिया गया है तथा वहां नए सिरे से पदस्थापन किया जा रहा है। 

हसनैन ने बताया कि इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में पायी गयी अनियमितताओं को देखते हुए पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को फिर से जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वह गंभीर कांडों पर स्वयं नजर रखें और अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण रखें। हसनैन ने बताया कि प्रभारी पटना सिटी अनुमंडल अधिकारी हरिमोहन शुक्ला को इस मामले में दोषी पाया गया है तथा उनके निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पटना के बेउर जेल में बंद किशोर पंकज को रिमांड होम भेजने के लिए कार्यवाही की जा रही है । 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement