पटना: कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर बिहार सरकार ने बुधवार को राज्य भर के सभी शॉपिंग मॉल, जिम, स्पा और स्विमिंग पूल को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया। राज्य सरकार ने मंगलवार को ‘बिहार महामारी रोग, कोविड-19 अधिनियम, 2020’ लागू किया है। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना में कहा कि ये प्रतिबंध ‘‘तत्काल प्रभाव से’’ लागू हैं। इसके साथ ही सरकार ने विवाह को छोड़कर सभी सामूहिक समारोहों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है और प्रमुख दुकानों और रेस्तरां को दिन में दो बार संक्रमण रहित करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा राज्य सरकार ने आगंतुकों के लिए हैंड सेनिटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और हाथ साफ करने के बाद ही किसी को ‘‘प्रवेश’’ करने देने का निर्देश दिया। राज्य सरकार ने पिछले हफ्ते एहतियात के तौर पर राज्य के सभी स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, सिनेमाघरों, चिड़ियाघरों, संग्रहालयों और पार्कों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिये थे।
उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति पहले चरण में : स्वास्थ्य महानिदेशक
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के प्रसार की स्थिति को पहले चरण में बताते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को दावा किया कि प्रदेश में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और इस घातक विषाणु से ग्रस्त एकमात्र मरीज की हालत भी ठीक है। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश की स्वास्थ्य महानिदेशक डा अमिता उप्रेती ने बताया कि कोरोना वायरस से ग्रस्त एकमात्र रोगी स्पेन की यात्रा से लौटा था और यहां प्रदेश में अभी तक इस विषाणु का कोई और संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है।
उन्होंने लोगों से इस वायरस से बचाव के लिए सभी प्रकार की जरूरी एहतियात बरतने की अपील करते हुए यह भी कहा कि इस रोग से भयभीत होने की जरूरत नहीं है और 95 फीसदी मामलों में रोगी स्वत: अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता से स्वस्थ हो जाता है। उन्होंने बताया कि इस रोग से होने वाली मृत्यु दर केवल दो—तीन प्रतिशत है। डा अमिता ने बताया कि बार—बार हाथ धोने, आंखों, मुंह और नाक में हाथ लगाने से बचने, भोजन में फल और तरल पदार्थ ज्यादा शामिल करने, अच्छी तरह पका खाना खाने के अलावा सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के माध्यम से इस रोग से बचा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि कल 17 मार्च तक प्रदेश में 78 नमूने जांच के लिये भेजे गये जिनमें से 32 विदेश यात्रा से लौटे व्यक्तियों के और बाकी उनके संपर्क में आये लोगों के थे। उन्होंने बताया कि 29 नमूनों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है और उनमें से केवल एक व्यक्ति की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी जिसे अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि प्रदेश के इस एकमात्र रोगी में भी लक्षण सामने नहीं आये हैं और उसका स्वास्थ्य ठीक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 337 आइसोलेशन बेड और 801 पृथक सुविधा तैयार है।