Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार: भागलपुर में अलाव की चिंगारी से लगी आग, एक ही परिवार 4 बच्चों समेत 5 की मौत

बिहार: भागलपुर में अलाव की चिंगारी से लगी आग, एक ही परिवार 4 बच्चों समेत 5 की मौत

बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया थाना अंतर्गत श्रीपुर गांव में रविवार देर रात अलाव की चिंगारी से भीषण आग लग गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 04, 2019 11:27 IST
भागलपुर में अलाव की चिंगारी से लगी आग, एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत | PTI Representational- India TV Hindi
भागलपुर में अलाव की चिंगारी से लगी आग, एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत | PTI Representational

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया थाना अंतर्गत श्रीपुर गांव में रविवार देर रात अलाव की चिंगारी से भीषण आग लग गई। इस आग में एक ही परिवार के 4 बच्चों समेत 5 लोगों की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे, जिनमें से एक की बाद में मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मृत बच्चों में छतीस सिंह के 4 बच्चे 10 वर्षीय कृष्ण कुमार, 8 वर्षीय क्रांति कुमार, 6 वर्षीय शैलजा कुमारी, 4 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी शामिल हैं। वहीं, छतीस सिंह का भाई पारस सिंह और बच्चों की नानी करुणा देवी गंभीर रूप से घायल हैं।

इस भीषण अग्निकांड में कुल मिलाकर 8 घर जलकर खाक हो गए। पुलिस ने भी 4 बच्चों की मौत की पुष्टि कर दी है। बताया जाता है कि छतीस सिंह के घर के पास ही लगाए गए अलाव से भड़की चिनगारी से आग लगी और काफी तेजी से फैली। इस आग की चपेट में 8 घर आ गए, जिनमें से एक घर में चारों बच्चे सो रहे थे। देर रात का वक्त होने के कारण सभी लोग गहरी नींद में थे और जब तक उन्हें कुछ समझ में आता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग की विकरालता को देखते हुए घर के बड़े सदस्य तो बाहर निकल गए, लेकिन बच्चे नहीं भाग पाए। छतीस सिंह के भाई पारस सिंह और मां करुणा देवी बच्चों को बचाने के चक्कर में ही झुलस गईं। बाद में करुणा देवी ने भी दम तोड़ दिया। गांववालों ने भी आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जब तक नवगछिया से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती, सबकुछ जलकर खाक हो चुका था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement