Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार: बेटी के शादी के दिन पिता की हत्या करने की दी थी धमकी, मार डाला

बिहार: बेटी के शादी के दिन पिता की हत्या करने की दी थी धमकी, मार डाला

कैमूर जिले के पिपरा गांव निवासी राजाराम राम अपनी बेटी की शादी की तैयारी में व्यस्त थे। बुधवार को उनके दरवाजे पर बारात आने वाली थी...

Reported by: IANS
Published : May 09, 2018 17:59 IST
Father murdered on daughter’s wedding day | PTI representational image
Father murdered on daughter’s wedding day | PTI representational image

भभुआ: बिहार में अपराधी कितने बेलगाम हो गए हैं, इसकी बानगी बुधवार को कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में देखने को मिली, जब फिल्मी स्टाइल में बेटी की शादी के दिन हत्या करने की धमकी को एक अपराधी ने हकीकत में बदल दिया। कैमूर जिले के पिपरा गांव निवासी राजाराम राम अपनी बेटी की शादी की तैयारी में व्यस्त थे। बुधवार को उनके दरवाजे पर बारात आने वाली थी। पूरे परिवार में हंसी-खुशी का माहौल था लेकिन तभी अचानक वह वारदात हुई जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।

राजाराम को गांव के ही संजय उर्फ मंगरू राम ने घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी और फरार हो गया। गोली लगने से घटनास्थल पर ही राजाराम की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक, दो महीने पूर्व दोनों परिवारों के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें बाद में बड़े भी शामिल हो गए थे। उस समय संजय ने सार्वजनिक रूप से राजाराम को धमकी दी थी कि तुम्हारी हत्या ठीक उसी दिन करूंगा, जिस दिन तेरी बेटी की शादी होगी।

कहासुनी के बाद बेटी के पिता ने इस बात की सूचना पुलिस में दी थी, लेकिन पुलिस ने इस शिकायत को महज एक मजाक में की गई धमकी मानकर छोड़ दिया था। मोहनिया के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया, ‘पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है और आरोपी संजय राम की तलाश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement