Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार: प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने पूरे परिवार को मारी गोली, दंपति की मौत

बिहार: प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने पूरे परिवार को मारी गोली, दंपति की मौत

किरण का कुछ ही महीने पहले विवाह हुआ था। घायलों को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है। मोहनिया के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने शनिवार को बताया कि प्रथम दृष्टया इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक, म

Reported by: IANS
Published : September 09, 2017 12:21 IST
Bihar
Bihar

भभुआ: बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात कथित रूप से प्रेम विवाह से नाराज एक परिवार ने दूसरे परिवार के चार लोगों को गोली मार दी। इस घटना में पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक की दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस के अनुसार, मुबारकपुर गांव निवासी कमला चौधरी के घर पर छह से सात की संख्या में अपराधियों ने धावा बोल दिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस घटना में कमला चौधरी और उनकी पत्नी शांति देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनकी दो बेटियां सुष्मिता और किरण गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गइर्ं। ये भी पढ़ें: जेल में बंद बाबा नकली, हनीप्रीत के साथ राम रहीम भागा विदेश? जांच में जुटी पुलिस

किरण का कुछ ही महीने पहले विवाह हुआ था। घायलों को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है। मोहनिया के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने शनिवार को बताया कि प्रथम दृष्टया इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक कमला चौधरी के बेटे का पास के इलाके में रहने वाले अरविंद सिंह की बेटी के साथ प्रेम प्रसंग था। तीन माह पूर्व लड़का अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया और न्यायालय में जाकर शादी कर ली।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस घटना से नाराज अरविंद सिंह और उसके परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement