पटना: बिहार में कोरोना वायरस की रोकथाम के तमाम उपायों के बीच मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस के कुल 23 मामले सामने आए हैं जिनमें सबसे ज्यादा मरीज मुंगेर के हैं। मुंगेर में अबतक 8 पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि दूसरे नंबर पर पटना है जहां कोरोना वायरस के पांच मरीज टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं गया, बेगूसराय, गोपालगंज, लखीसराय और नालंदा में कोरोना के एक-एक मरीज मिले हैं। आपको बता दें कि बिहार में पहली मौत मुंगेर के मरीज हुई थी जो कि पटना स्थित एम्स में इलाज के लिए भर्ती हुआ था।