पटना: बिहार में अररिया लोकसभा सीट, और बिहार विधानसभा की दो सीटों जहानाबाद और भभुआ पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया । बिहार मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अररिया, जहानाबाद और भभुआ में जारी उपचुनाव में सुबह नौ बजे तक क्रमश: 8.7 प्रतिशत, 6.5 प्रतिशत और 9.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अररिया से राजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के, जहानाबाद से राजद विधायक मुंद्रिका सिंह यादव तथा भभुआ से भाजपा विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के कारण चुनाव आयोग ने गत नौ फरवरी को इन सीटों पर उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की थी । अररिया से कुल सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें राजद ने दिवंगत सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के पुत्र सरफराज आलम को और भाजपा ने प्रदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। अररिया में कुल 2143 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां करीब 17.38 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
जहानाबाद से कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें राजद ने दिवंगत विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के पुत्र कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को और जदयू ने अभिराम शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। जहानाबाद में कुल 357 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां करीब 2.8 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे । भभुआ से कुल 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें भाजपा ने अपने दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडेय की पत्नी रिंकी रानी पांडेय को और कांग्रेस ने शंभू पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। भभुआ में कुल 326 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां करीब 2.5 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे । लोकसभा की इस एक सीट और दो विधानसभा सीटों पर आज जारी मतदान के दौरान 281 माइक्रो ऑब्जर्वरों द्वारा संवेदनशील बूथों पर नजर रखी जा रही है।