नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने टप्पल के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोक कर 200 किलो से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की है। ट्रक के अंदर एक खास जगह बनाकर उसमें ड्रग्स को रखा जाता था। ट्रक लेकर आ रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक ओडिशा से ड्रग्स लेकर फरीदाबाद जा रहा था और इसको फरीदाबाद में ड्रग्स के बड़े सप्लायर को दिया जाना था। ये ड्रग्स सप्लायर छोटे ड्रग्स सप्लायर्स को ड्रग्स देता था जो पुड़िया बनाकर आगे पहुंचाते थे। दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के बाद फरीदाबाद का ड्रग सप्लायर फरार है।
यह गैंग बेहद शातिराना तरीके से ड्रग्स की सप्लाई किया करता था, पुलिस की नजर से बचने के लिए इन्होंने अपने ट्रक में ड्राईवर साइड के हिस्से के पीछे एक बड़ी कैविटी बनाई हुई थी और उसे गेट लगाकर वेल्ड किया हुआ था जिससे किसी की नजर उस कैविटी पर नहीं पड़ती थी और ये इसी कैवेटी में ड्रग्स रखकर आसानी से एक शहर से दूसरे शहर जाया करते थे।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक ट्रक उड़ीसा की तरफ से आ रहा है जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने टप्पल के पास इस ट्रक को रोककर जांच की तो ट्रक में कुछ नहीं मिला लेकिन ट्रक के फ्रंट अंदर के हिस्से को देखने के बाद जब सख्ती से पूछताछ हुई और वेल्ड हुआ हिस्सा तोड़ा गया तब पता चला कि इन शातिरों ने ट्रक में कैविटी बनाई हुई है।
इस कैविटी में इन लोगो ने करीब 40 से 50 लाख (इंटरनेशनल कीमत) का ड्रग्स करीब 205 किलो गांजा रखा हुआ है जिसे लेकर ये उड़ीसा से दिल्ली आ रहे थे और आगे सप्लाई करना था। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी जिनके नाम राजकुमार और कन्हैया है इनमें से एक राजकुमार इसी तरीके से ट्रक की कैविटी में शराब छिपाकर बिहार में सप्लाई किया करता था जहा शराब बैन है और इस मामले में ये सजा भी काट चुका है।
फ़िलहाल पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से ड्रग्स, ट्रक को बरामद कर लिया है और इनके साथियो की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक 14 बैग्स में ड्रग्स छुपाकर रखी गई थी। डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली ने ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी बताया है डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली के मुताबिक ड्रग्स को फरीदाबाद ले जाकर पूरे दिल्ली-NCR में सप्लाई करने की तैयारी थी।
देखें वीडियो-