अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने आज रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल पर बड़ा आरोप लगाते हुए उनसे सफाई मांगी है। विजय रुपाणी ने कहा कि गुजरात एटीएस ने भरूच से जिन दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक आतंकवादी अहमद पटेल के संचालन में चल रहे अंकलेश्वर के सरदार पटेल अस्पताल में काम करता था। गिरफ्तारी से दो दिन पहले उसने अस्पताल से इस्तीफा दिया है। आपको बता दें कि गुजरात एटीएस ने भरूच से ISIS के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।
देखें वीडियो
रूपाणी ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि इन दोनों आतंकवादियों का मकसद हिंदू धर्मगुरुओं पर हमला करना और यहूदी स्थलों को भी निशाना बनाना था। सीएम रुपाणी ने कहा कि अहमद पटेल इस अस्पताल का संचालन करते रहे और इसके ट्रस्टी भी रहे हैं। 2016 में उन्होंने इस अस्पताल के inauguration के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आमंत्रित किया था। इस भव्य कार्यक्रम में वे मंच पर भी रहे। सीएम रुपाणी ने अहमद पटेल से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा मांगते हुए कहा कि पटेल और कांग्रेस इस गंभीर मुद्दे पर अपनी सफाई दें।
उधर कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों पर कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अपनी सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए इस तरह का आरोप लगा रहे है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रुपाणी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जिस अस्पताल का जिक्र रुपाणी ने किया है उस अस्पताल से अहमद पटेल का कोई लेनादेना नहीं है। काफी पहले वह इस अस्पताल की ट्रस्टीशिप छोड़ चुके हैं।
वहीं कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि बीजेपी की तरफ से लगाए गए आरोप पूरी तरह आधारहीन हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के मसलों का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।