भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय की जमानत अर्जी पर भोपाल की विशेष कोर्ट शनिवार को सुनवाई करेगी। इससे पहले गुरुवार को इंदौर की एक अदालत ने आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया था और उनका मामला भोपाल की विशेष अदालत में ट्रांसफर कर दिया था।
भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। आकाश ने इंदौर में जर्जर मकान गिराने गयी नगर निगम की टीम के साथ विवाद के दौरान शहरी निकाय के एक अधिकारी को क्रिकेट बल्ले से पीटा था।
आपको बता दें कि आकाश (34) नवंबर 2018 में विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने। इस मामले को लेकर उनका आरोप है कि गंजी कम्पाउंड क्षेत्र में एक मकान को बेवजह जर्जर बताकर खाली कराने गये नगर निगम के कर्मचारी इस घर में रहने वाली महिलाओं से बदसलूकी कर रहे थे।