भोपाल (मध्य प्रदेश): राज्य की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आने के साथ ही यहां कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 14 हो गई है। शनिवार को सामने आए कोरोना संक्रमित पांच लोगों में से एक पुलिस कांस्टेबल है जबकि चार दिल्ली निज़ामुद्दीन की तबलीगी जमात में शामिल हुए जमाती हैं। आपको बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, यहां कुल 104 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया जबकि 6 लोगों की मौत हो गई। यह आंकड़े शनिवार सुबह तक के हैं। इन आंकड़ों के अपडेट हाने के बाद मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बने इंदौर में संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई। आज सुबह 42 वर्षीय जावेद और 80 वर्षीय सकीना की कोवि़ड-19 के संक्रमण के चलते मौत हुई।
इससे पहले छिंदवाड़ा में भी कोरोना वायरस से संक्रमित 36 वर्षीय एक सरकारी कर्मचारी की शनिवार सुबह मौत हो गई। और, इन तीनों मौतों को मिलाकर राज्य में मृतकों की संख्या नौ हो जाती है। मृतक व्यक्ति के पिता भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मौत का यह पहला मामला है।
यहां के अपर कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि मृतक व्यक्ति सरकारी कर्मचारी था और इन्दौर में पदस्थ था। यह व्यक्ति इन्दौर से अपने घर छिंदवाड़ा आया था। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।