Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत बायोटेक ने शुरू किया कोवैक्सिन का निर्यात, अनुमति के लिए केंद्र सरकार का जताया आभार

भारत बायोटेक ने शुरू किया कोवैक्सिन का निर्यात, अनुमति के लिए केंद्र सरकार का जताया आभार

हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह दिसंबर से किन अन्य देशों को टीके का निर्यात शुरू करेगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 29, 2021 16:31 IST
भारत बायोटेक ने शुरू किया कोवैक्सिन का निर्यात, अनुमति के लिए केंद्र सरकार का जताया आभार
Image Source : TWITTER भारत बायोटेक ने शुरू किया कोवैक्सिन का निर्यात, अनुमति के लिए केंद्र सरकार का जताया आभार

Highlights

  • भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन का निर्यात शुरू किया
  • लंबे समय से लंबित थे निर्यात ऑर्डर
  • आने वाले महीनों में और तेजी से होगा निर्यात

नई दिल्ली: भारत बायोटेक ने कोविड-19 के टीके कोवैक्सिन का निर्यात शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि उसने नवंबर में लंबे समय से लंबित निर्यात ऑर्डर निपटाए हैं। भारत बायोटेक ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘नवंबर में लंबे समय से लंबित निर्यात ऑर्डरों को पूरा किया जा रहा है। आने वाले महीनों में निर्यात को और तेजी से बढ़ाया जाएगा। बड़ी संख्या में देशों में कोवैक्सिन के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिल चुकी है। ऐसे में दिसंबर में कुछ अन्य देशों को टीके का निर्यात शुरू किया जाएगा।’’ 

हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह दिसंबर से किन अन्य देशों को टीके का निर्यात शुरू करेगी। ट्वीट में कंपनी ने निर्यात की अनुमति देने के लिए भारत सरकार का आभार जताया है। कंपनी ने कहा, ‘‘कोवैक्सिन महामारी के खिलाफ लड़ाई का एक अभिन्न हिस्सा बन गई है।’’ इससे पहले पिछले सप्ताह सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बताया था कि उसने अपने टीके कोविशील्ड का निर्यात शुरू कर दिया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail