Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VIDEO: रक्षाबंधन पर कौन बनेगा भाई नंबर-1 '

VIDEO: रक्षाबंधन पर कौन बनेगा भाई नंबर-1 '

भोपाल: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ रहा है। ऐसे में भाई अपनी बहनों के लिए तरह तरह के गिफ्ट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन भोपाल के हरदा जिले के कई गांव ऐसे हैं

Pushpendra Vaidya
Updated : July 17, 2015 10:59 IST
VIDEO: रक्षाबंधन पर कौन...
VIDEO: रक्षाबंधन पर कौन बनेगा भाई नंबर-1 ?

भोपाल: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ रहा है। ऐसे में भाई अपनी बहनों के लिए तरह तरह के गिफ्ट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन भोपाल के हरदा जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां के भाई अपनी बहनों को इस बार कुछ खास हीं गिफ्ट करने वाले है।

इतना ही नहीं जीतने वाले भाईयों को 15 अगस्त पर बकायदा सम्मानित भी किया जाएगा। इसकी वजह है, भाई नंबर वन प्रतियोगिता।

प्रशासन की तरफ से शुरू की गई इस प्रतियोगिता के जरिए बहनों को टॉयलेट गिफ्ट करने की तैयारी है। इसे सफल बनाने के लिए प्रशासन के नुमाइंदे गांव गांव घूम कर लोगों को इसकी जानकारी दे रहे हैं।

गांवों को टॉयलेट युक्त बनाने का ये अभियान, बीते एक साल से जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन मल युद्ध का हिस्सा है।

शौच के लिए बाहर जाना, महिलाओं की सुरक्षा के लिए सालों से चुनौती बना हुआ है, अब इस नई पहल में प्रशासन को बदलाव की उम्मीद नजर आ रही है।

हाल ही में मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षाबंधन पर बहनों को जनसुरक्षा योजना की सौगात देने की अपील की थी। हरदा जिला प्रशासन की ये पहल भी उसी मंजिल की तरफ एक अहम कदम माना जा सकता है।

अगली स्लाइड में देखें गांवों की सूरत बदलने का अभियान का वीडियो......

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement