देश की उत्तरी हिस्से से लेकर पूर्वी भारत तक विभिन्न शहरों की बाढ़ की तस्वीरें आप आजकल रोज ही देख रहे होंगे। लेकिन यह बारिश भी देश के 100 बड़े जलाशयों की प्यास बुझाने में नाकाम रहे हैं। बड़े बाधों की स्थिति से जुड़ी एक ताजा रिपोर्ट बेहद चौंकाने वाली है। इस रिपोर्ट के अनुसार देश के 100 बड़े जलाशयों में 72 में पानी की मात्रा सामान्य से कम है।
केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों से यह जाहिर होता है। आंकड़ों के मुताबिक 25 जुलाई तक गंगा, कृष्णा और महानदी जैसी बड़ी नदियों के बेसिन में जल भंडारण की स्थिति कम है। खासतौर पर गुजरात और महाराष्ट्र में यह स्थिति चिंताजनक है।
आधिकारिक रूप से जून में शुरू हुए मॉनसून के बाद से देश के कई हिस्सों में अब तक कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के 36 मौसम विज्ञान संभागों में 18 में कम बारिश दर्ज की गई है, जबकि 15 में सामान्य बारिश हुई है।