Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बात करने के दौरान वाहन से नहीं उतरने पर गिरीराज सिंह ने अफसर को लगाई फटकार, देखें VIDEO

बात करने के दौरान वाहन से नहीं उतरने पर गिरीराज सिंह ने अफसर को लगाई फटकार, देखें VIDEO

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय में बाढ़ के हालात का जायजा लेने के दौरान तेघड़ा अनुमंडल अधिकारी निशांत के वाहन से नहीं उतरने पर रविवार को फटकार लगाई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 22, 2019 22:02 IST
Giriraj singh- India TV Hindi
Giriraj singh

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय में बाढ़ के हालात का जायजा लेने के दौरान तेघड़ा अनुमंडल अधिकारी निशांत के वाहन से नहीं उतरने पर रविवार को फटकार लगाई। अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित विभिन्न इलाकों का दौरा करने वाले पुलिस उपाधीक्षक आशीष आनंद और अपने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल निरीक्षण के दौरान तेघड़ा अनुमंडल अधिकारी के अपने वाहन में बैठे रहने पर उन्हें फटकार लगाई।

गिरिराज ने तेघडा अनुमंडल अधिकारी के बारे में कहा, ''वे बड़े आदमी हैं, गाडी से उतरेंगे कैसे, बाबू हैं।'' अनुमंडल अधिकारी के वाहन से उतरने पर उनसे मुखातिब होते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''आपकी जितनी तारीफ रास्ते भर हमने सुना है, वो दोबारा नहीं सुनें। इस तारीफ से बचें। बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं। सारे लोग आपके विरोध में बोल रहे हैं।’’

गिरिराज ने तेघड़ा अनुमंडल अधिकारी से कहा ''अगर इस इलाके के पांच पंचायतों के लिए राहत शिविर नहीं लगा तो मैं आपके समक्ष धरना दूंगा। हम जनप्रतिनिधि हैं और आपका दायित्व हमसे भी ज्यादा बनता है।'' गिरिराज ने तेघडा अनुमंडल अधिकारी को चेताते हुए कहा, ''गलतफहमी में मत रहिए और अपने अपने आपको अनुमंडल अधिकारी के दायरे में रखें।’’

उन्होंने तेघड़ा अनुमंडल अधिकारी से कहा कि कभी पक्षपात नहीं करें। आप सरकारी अधिकारी हैं और सभी व्यक्ति आपके लिए समान हैं। गिरिराज ने तेघडा अनुमंडल अधिकारी से कहा कि राहत शिविर को लेकर जिलाधिकारी से बात करें। हम मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से भी बात करेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement