नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस का समापन समारोह बीटिंग रिट्रीट राजपथ पर संपन्न हो गया। जहां भारतीय सेना के तीनों अंग थल सेना, नौसेना और वायुसेना के बैंड का मार्च पास्ट हुआ। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सभी महत्वपूर्ण सरकारी भवनों को 26 जनवरी से 29 जनवरी के बीच रोशनी से सुंदरता पूर्वक सजाया जाता है और हर साल 29 जनवरी की शाम यानी गणतंत्र की तीसरे दिन बीटिंग द रिट्रीट आयोजन किया जाता है। इसकी शुरुआत तीन सेनाओं के एक साथ मिलकर सामूहिक बैंड वादन होता है जो लोकप्रिय मार्चिंग धुनें बजाते हैं। रंग-बिरंगी पोशाक में इससे एक मनमोहक दृश्य बनता है। बैंड समूह मार्च पास्ट से वापस जाते समय लोकप्रिय धुन सारे जहाँ से अच्छा बजाते हैं।