बेंगलुरु। कोरोना वायरस के बढ़ते दायरे को देखते हुए बेंगलुरू प्रशासन ने शहर में 38 हॉटस्पॉट बनाने का निर्णय लिया है। नागरिक निकाय ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी) ने 38 वार्डों को शहर में कोरोनावायरस हॉटस्पॉट के रूप में चिह्न्ति किया है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी। एक बयान में एक नागरिक निकाय अधिकारी ने कहा, "बीबीएमपी ने शहर में 38 वाडरें को कोविड हॉटस्पॉट के रूप में चिह्न्ति किया है।"
शहर के बोम्मनहल्ली में दो वार्डों को, महादेवपुरा में छह, बेंगलुरु पूर्व में नौ, बेंगलुरु दक्षिण में 12, बेंगलुरु पश्चिम में सात और येलहंका में दो वॉर्डों को कोविड हॉटस्पॉट के रूप में चिह्न्ति किया गया है।
हॉटस्पॉट्स के भीतर, आजाद नगर में 28 दिनों में पांच दिनों में सबसे अधिक कोरोनावायरस पॉजिटिव केस मिले हैं, इसके बाद राधाकृष्ण मंदिर वार्ड, जे.पी नगर और सिंगसंड्रा से चार-चार और बाकी इलाकों में तीन मामले सामने आए हैं। हागादुर में 1,245 लोगों को, गरुडाचार पाल्या में 262 और हुडी में 182 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है।