Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महाराष्ट्र: लोन नहीं लेने वाले किसानों को भी बैंक ने भेज दिए 40 से 50 लाख रूपए के नोटिस

महाराष्ट्र: लोन नहीं लेने वाले किसानों को भी बैंक ने भेज दिए 40 से 50 लाख रूपए के नोटिस

किसानों में से एक प्रकाश गायकवाड़ ने फोन पर बताया कि उनके परिवार को 50 लाख रूपये के रिण की किस्तों का भुगतान नहीं करने के लिए बैंक से नोटिस मिला है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 13, 2018 20:21 IST
किसान।
Image Source : FARMER किसान।

नागपुर महाराष्ट्र में एक बैंक ने कुछ किसानों को 40 लाख रूपये से 50 लाख रूपये की रिण वसूली का नोटिस भेजा है जबकि किसानों का दावा है कि उन्होंने कोई रिण नहीं लिया है। इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। एक अधिकारी ने आज बताया कि नागपुर जिले की नारखेड़ तहसील में सिंजर गांव के किसानों से शिकायत मिलने के बाद जिले की ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जलालखेड़ा पुलिस स्टेशन में 11 किसानों ने शिकायत दर्ज करायी है। इसमें कहा गया है कि उन सभी को सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक से 40 लाख से 50 लाख रूपये तक के रिण नहीं चुकाने का नोटिस मिला है। हालांकि, किसानों का दावा है कि उन्होंने कोई रिण नहीं लिया है।

 किसानों में से एक प्रकाश गायकवाड़ ने फोन पर बताया कि उनके परिवार को 50 लाख रूपये के रिण की किस्तों का भुगतान नहीं करने के लिए बैंक से नोटिस मिला है। 

निरीक्षक जी आर ताम्टे ने 11 किसानों से शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मसले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस विभाग ने स्थानीय अपराध शाखा से मामले की जांच को कहा गया है। नागपुर ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक संजय पुरनदरे ने कहा कि सिंजर गांव के किसानों से मिली शिकायत पर हमने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बैंक से रिण लेने की पुरी प्रक्रिया की वह जांच करेंगे। जांच के दौरान बैंक से सभी जरूरी सूचना मांगी जायेगी।

 

 

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement