Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 31 अवैध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए, 3 साल पहले भारत में घुसे थे

31 अवैध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए, 3 साल पहले भारत में घुसे थे

ये लोग आज सुबह अगरतला जाने के लिए कंचनजंगा एक्सप्रेस में चढ़ने की तैयारी कर रहे थे तभी उन्हें हिरासत में लिया गया

Edited by: India TV News Desk
Published : October 15, 2018 19:22 IST
Bangladeshi nationals arrested in Guwahati Assam
Bangladeshi nationals arrested in Guwahati Assam

गुवाहाटी देश में कथित रूप से अवैध तरीके से घुसने वाले 31 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को सोमवार को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया। रेलवे पुलिस उपाधीक्षक इफ्तेकार अली ने कहा कि ये लोग आज सुबह अगरतला जाने के लिए कंचनजंगा एक्सप्रेस में चढ़ने की तैयारी कर रहे थे तभी उन्हें हिरासत में लिया गया। 

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये लोगों में 8 महिलाएं और 13 बच्चे हैं। रेलवे पुसिल उपाधीक्षक इफ्तेकार अली ने कहा कि पकड़े गए लोगों से जब अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए कोई वैध दस्तावेज मांगा गया तो वे उसे पेश नहीं कर सके। फिर उन्होंने कबूल किया कि वे बांग्लादेश में खुलना संभाग के बागेरहाट जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि वे दो-तीन साल पहले गैरकानूनी तरीके से भारत में घुस आये थे और बेंगलूरू चले गये थे जहां उन्होंने छोटी-मोटी नौकरियां कीं। यह समूह कल बेंगलोर एक्सप्रेस से गुवाहाटी पहुंचा था और उन्होंने रात प्लेटफॉर्म पर ही बिताई थी। अधिकारी ने कहा कि वे अगरतला के रास्ते बांग्लादेश जाने वाले थे। जांच चल रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement