Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बांग्लादेश, म्यामां के राष्ट्रपतियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि की

बांग्लादेश, म्यामां के राष्ट्रपतियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि की

बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यामां, किर्गीस्तान के राष्ट्रपतियों सहित कई अन्य देशों के गणमान्य लोगों ने नरेंद्र मोदी के बृहस्पतिवार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 28, 2019 23:36 IST
Bangladesh, Myanmar President to attend PM Modi's oath ceremony- India TV Hindi
Bangladesh, Myanmar President to attend PM Modi's oath ceremony

नयी दिल्ली: बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यामां, किर्गीस्तान के राष्ट्रपतियों सहित कई अन्य देशों के गणमान्य लोगों ने नरेंद्र मोदी के बृहस्पतिवार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि की है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नेपाल, मॉरीशस और भूटान के प्रधानमंत्रियों तथा थाईलैंड के विशेष दूत ने भी कार्यक्रम में शामिल होने के बारे में भारत को सूचित किया है। मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने बिम्सटेक (बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिकल को-ऑपरेशन) नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है।

मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है, ''इन नेताओं ने प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि की हैः मोहम्मद अब्दुल हामिद (बांग्लादेश के राष्ट्रपति), मैत्रिपाला सिरिसेना (श्रीलंका के राष्ट्रपति), एस जीनबेकोव (किरगिज गणराज्य के राष्ट्रपति), यू विन मिंट (म्यामां के राष्ट्रपति)।''

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली एवं भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग और थाईलैंड के विशेष दूत ग्रिसाडा बूनरैक ने भी मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करने की पुष्टि की है। मंत्रालय ने कहा, ''हमें नयी दिल्ली में समारोह में इन गणमान्य लोगों की उपस्थिति से खुशी होगी। हम द्विपक्षीय संवाद सहित संबंधित घटनाक्रमों के बारे में आपको अवगत कराएंगे।''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement