Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हांगकांग में विरोध प्रदर्शन में नकाब पहनने पर पाबंदी

हांगकांग में विरोध प्रदर्शन में नकाब पहनने पर पाबंदी

कैरी लैम ने कहा कि नकाब विरोधी नियम बनाने का कारण है कि पिछले चार महीनों में हिंसा करने वाले लगभग सभी ने नकाब पहना है ताकि अपनी पहचान छिपाकर कानूनी सजा से बच सके। 

Reported by: IANS
Published : October 04, 2019 22:43 IST
HongKong
हांगकांग में चीन के खिलाफ नहीं थम रहे प्रदर्शन

बीजिंग। हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की प्रमुख प्रशासक कैरी लैम ने शुक्रवार को विशेष प्रशासनिक बैठक बुलाकर आपात स्थिति कानून के मुताबिक विरोध प्रदर्शन में नकाब पहनने पर पाबंदी लगाने की नियमावली बनाई ताकि यथाशीघ्र ही सामाजिक स्थिति बहाल की जाए और हिंसा व मुठभेड़ रोकी जा सके।

कैरी लैम ने कहा कि नकाब विरोधी नियम बनाने का कारण है कि पिछले चार महीनों में हिंसा करने वाले लगभग सभी ने नकाब पहना है ताकि अपनी पहचान छिपाकर कानूनी सजा से बच सके। इस नियम से पुलिस को कानून लागू करने में मदद मिलेगी। नकाब पर पाबंदी लगाने की नियमावली शुक्रवार रात 12 बजे से प्रभावी होगी। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 25 हजार हांगकांग डॉलर जुर्माना और 1 साल की कारावास होगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement