नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने गोहत्या पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाए जाने की रविवार को मांग की। भागवत ने भगवान महावीर की जयंती पर आयोजित एक समारोह में कहा, "हम गायों की रक्षा करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी इच्छा है कि संपूर्ण भारतवर्ष में गोवंश की हत्या बंद हो।"
उन्होंने कहा कि इस कानून को प्रभावी बनाना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, "जिन राज्य सरकारों में समर्पित स्वयंसेवक हैं, उन राज्य सरकारों ने इसके लिए कानून बनाए हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि यह कानून पूरे देश के लिए बने।"
भागवत ने कहा कि गोहत्या के नाम पर किसी भी प्रकार की हिंसा से इस अभियान पर बुरा असर पड़ता है। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि गायों की रक्षा का प्रयास करने वालों को अपना प्रयास जारी रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें