Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. श्रीगंगानगर: खेत में मिले पाकिस्तानी झंडे और बैलून, उर्दू में लिखा है- जश्न आजादी मुबारक

श्रीगंगानगर: खेत में मिले पाकिस्तानी झंडे और बैलून, उर्दू में लिखा है- जश्न आजादी मुबारक

आज सुबह ठंडी गांव के पास पाकिस्तान लिखे दो बैलून पाए गए, दोनों बैलून पर ‘पाकिस्तान’ और ‘आई लव’ लिखा हुआ है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 06, 2018 17:39 IST
pakistani flag
pakistani flag

बीकानेर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर और पदमपुर थाना क्षेत्रों में पिछले 24 घंटें के दौरान बैलून और बैलून से बंधे पाकिस्तानी झंडे पाए गए है। आज सुबह रायसिंह नगर थाना क्षेत्र के ठंडी गांव में आज पाकिस्तान लिखे दो बैलून पाए गए है।

थानाधिकारी माजिद खान ने बताया कि आज सुबह ठंडी गांव के पास पाकिस्तान लिखे दो बैलून पाए गए, दोनों बैलून पर ‘पाकिस्तान’ और ‘आई लव’ लिखा हुआ है। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर बैलून को पुलिसथाने के माल खाने में सुरक्षित जमा करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में सीआईडी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

इससे पूर्व कल पदमपुर थाना क्षेत्र के 19 बीबी गांव के एक खेत में बैलून से बंधा हुआ पाकिस्तानी झंडा पाया गया था।

थानाधिकारी रामेश्वर लाल ने आज बताया कि गांव के खेत में बैलून के साथ मिले पाकिस्तानी झंडे पर उर्दू में जश्न आजादी मुबारक की मोहर लगी हुई है। इसके साथ ही आजम बरफ डीलर आरिफ वाला रोड़, बहावलपुरनगर, मेाबाइल नंबर व पता लिखा हुआ है। इंटेलीजेंस व पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से बैलून और ध्वज की जांच कर रहें है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement