![Baljinder Singh Billa Arrested in Punjab arms recovered: आतंकी संगठन KLF का सहयोगी बलजिंदर बिल्ला गि](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
चंडीगढ़. पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पंजाब पुलिस ने आतंकी संगठन KLF और KZF के सहयोगी गैंगस्टर बलजिंदर सिंह बिल्ला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से बड़ी मात्रा में संवेदनशील हथियार बरामद किए हैं। बरामद हथियारों में अमेरिकन सीक्रेट सर्विस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तीन पिस्टल भी बरामद किए हैं। पुलिस ने इसके पास से दो ड्रम मशीन गन, आठ पिस्टल, 340 कारतूस और एक रायफल बरामद किए है।