Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बद्रीनाथ-केदारनाथ-गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिर के कपाट होंगे नवंबर में बंद, विजयादशमी के पर्व पर लगभग 3000 श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

बद्रीनाथ-केदारनाथ-गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिर के कपाट होंगे नवंबर में बंद, विजयादशमी के पर्व पर लगभग 3000 श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध बद्रीनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष 20 नवंबर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये बंद कर दिये जायेंगे जो छह माह की शीतकालीन अवधि के बाद पुन: अप्रैल-मई में खुलेंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 19, 2018 15:50 IST
बद्रीनाथ-केदारनाथ-गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिर के कपाट होंगे नवंबर में बंद, जल्द करें दर्शन
बद्रीनाथ-केदारनाथ-गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिर के कपाट होंगे नवंबर में बंद, जल्द करें दर्शन

बद्रीनाथ: उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध बद्रीनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष 20 नवंबर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये बंद कर दिये जायेंगे। जिसके बाद वो छह माह की शीतकालीन अवधि के बाद पुन: अप्रैल-मई में खुलेंगे। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि भगवान बद्रीनाथ के धाम के कपाट 20 नवंबर को दोपहर 3:21 पर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

Related Stories

मंदिर बंद करने का मुहूर्त आज विजयादशमी के अवसर पर मंदिर परिसर में समारोहपूर्वक पूजा-अर्चना करने के बाद वेद पाठियों और धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने निकाला। इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी भी मौजूद रहे। बद्रीनाथ की पहाड़ियों की चोटी पर बर्फ गिरने से बढी ठंड के बावजूद विजयादशमी के पर्व पर मंदिर में हुई पूजा में 2000-3000 श्रद्धालु मौजूद रहे।

शीतकाल के दौरान भारी बर्फबारी और ठंड की चपेट में रहने के कारण भगवान विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ धाम सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थित चारों धामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिए जाते हैं जो छह माह के शीतकाल के बाद दोबारा अप्रैल-मई में खुलते हैं। चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के अलावा रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदानाथ धाम और उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट बंद होने की तिथि भी निश्चित हो गई है। गंगोत्री मंदिर के कपाट दीपावली के अगले दिन अन्नकूट पर्व पर बंद होंगे जबकि केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट भैया दूज के पावन पर्व पर बंद होंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail