नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की अयोध्या यात्रा से पहले उनकी पार्टी के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। संजय राउत ने राम मंदिर निर्माण के लिए जल्द से जल्द कानून लेकर आने के लिए कहा।
राउत ने कहा कि हमने 17 मिनट में बाबरी मस्जिद तोड़ दी थी तो कानून बनाने में कितना समय लगता है? उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति भवन से लेकर उत्तर प्रदेश तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, राज्य सभा में ऐसे बहुत से सांसद हैं जो राम मंदिर के साथ खड़े रहेंगे, जो विरोध करेगा उसका देश में घूमना मुश्किल होगा।
गौरतलब है कि शनिवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंच रहे हैं, अयोद्धया दौरे के पीछे उनका मकसद राम मंदिर के लिए सरकार पर दबाव बनाना है। 25 नवंबर यानि रविवार को अयोध्या में राम मंदिर को लेकर विश्व हिंदू परिषद की संत सभी भी होने जा रही है। विश्व हिंदू परिषद भी सरकार से राम मंदिर बनाए जाने के लिए कानून लेकर आने की मांग कर रहा है।